अन्याय व अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले राजनेता थे सुशील मोदी : दामोदर
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर जताया शोक
By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:41 PM
जमुई. बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर प्रबुद्ध जनों ने दुख प्रकट किया है. विधायक दामोदर रावत ने कहा कि उनके निधन से मैं स्तब्ध हूं. सुशील मोदी अन्याय व अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में शून्यता आयी है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, युवा नेता शैलेंद्र कुमार, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, अरुण भारती, अनुज कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख अरुण कुमार सिंह, युवा नेता निरंजन सिंह, प्रणय कुमार सिंह, टीपू सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता प्रमोद कुमार चंद्रवंशी समेत अन्य लोगों ने भी उनके निधन पर शोक जताया.
जेपी सेनानी संघ ने जताया शोक: जमुई. राज्यसभा सांसद सह प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का असामयिक निधन से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है. जेपी सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष शिवनंदन सिंह, राजेश सिंह, सियाराम मंडल, राजेंद्र सिंह उर्फ रंजन सिंह, श्याम सुंदर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि सुशील मोदी का पूरा जीवन बिहार के लिए समर्पित रहा. बिहार को जंगलराज से बाहर निकालकर विकास के पथ पर लाने में इनका शानदार प्रयास रहा है. उनका असामयिक निधन असंख्य कार्यकर्ताओं के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन के एक सच्चे सिपाही थे. अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर उन्होंने जेपी सेनानियों के लिए कई ऐसे कार्य किये, जो आज हमेशा याद रखे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .