जमुई. कुशवाहा कल्याण समिति सिकंदरा, अलीगंज, हलसी, रामगढ़ चौक के तत्वावधान में रविवार को कुशवाहा भवन सिकंदरा में कुश प्रतिभा सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कुशवाहा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके प्रमुख अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य पिंकी कुशवाहा, बिहार संस्कृत बोर्ड के सदस्य धनेश्वर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अवर निरीक्षक शशि भूषण प्रसाद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजीव तथा डॉ प्रभात कुमार ने प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया. कुशवाहा कल्याण समिति के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष कुश प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना है, ताकि वह अपने जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकें. इस दौरान नीट परीक्षा में परचम लहराने वाले धर्मवीर कुमार पिता लक्ष्मण महतो, अंकिता भारती मौर्य पिता अभय कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सत्र 2024-25 में विभिन्न सरकारी विभाग में चयनित अभ्यार्थियों तथा सेवानिवृत शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशवाहा कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी ने किया. मंच संचालन कोषाध्यक्ष अभिषेक राज ने किया. मौके पर कुशवाहा कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश महतो, पूर्व सचिव शैलेंद्र महतो, राजकुमार महतो, सुचित कुमार, राजेंद्र महतो, टिंकू राजा, जयप्रकाश महतो, वीरेंद्र महतो सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें