चंद्रमंडीह . बूट मॉडल आइसीटी लैब अंतर्गत जिले में संचालित 47 विद्यालयों के शिक्षकों को आइसीटी लैब के सफल संचालन के लिए शुक्रवार से पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए जिले भर में छह प्रशिक्षण केंद्र बनाये गये हैं. राजकीय लालमणि मध्य विद्यालय के आइसीटी इंस्ट्रक्टर पंकज कुमार राय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय कियाजोरी के आईसीटी इंस्ट्रक्टर राजेश पांडेय शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. पंकज कुमार राय ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर आइसीटी लैब के संचालन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. चकाई में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कियाजोरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुलमपुर, राजकीय लालमणि मध्य विद्यालय कोराने एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांसजोर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस गैर आवासीय प्रशिक्षण का संचालन पूर्वाह्न 9 बजकर 30 मिनट से 4 बजे अपराह्न तक होगा. जबकि रविवार को प्रशिक्षण का कार्यक्रम स्थगित रहेगा. वहीं प्रशिक्षण को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें