ट्रैक्टर व इनोवा की टक्कर में किशोरी की मौत, तीन घायल

एक की हालत नाजुक, पटना में इलाजरत, धनबाद से बकरीद मनाने सेवे गांव लौट रहा था परिवार

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 7, 2025 10:58 PM
feature

अलीगंज. सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर शनिवार अहले सुबह बकरीद मनाने सेवे गांव आ रहा एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रैक्टर और इनोवा की आमने-सामने की टक्कर में 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल है, जिसमें दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक किशोरी की पहचान कोडरमा निवासी राजा उद्दीन खान की पुत्री नेहा खातून (17) के रूप में हुई है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा-सिकंदरा मुख्य पथ स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. धनबाद से एजाजुल हक का परिवार इनोवा कार से बकरीद मनाने अपने गांव सेवे लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से इनोवा की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर का बीच का हिस्सा भी टूट गया. हादसे में इनोवा सवार मो एजाजुल हक (60), उनके पुत्र मो शिजान यूसुफ उर्फ सैयद कैफ (22), मो कामरान यूसुफ (25), और नेहा खातून (17) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सिकंदरा पीएचसी लाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल और फिर पटना रेफर किया गया. इलाज के दौरान पटना ले जाने के क्रम में नेहा खातून ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं शिजान यूसुफ का इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. हादसे में इनोवा सवार तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सेवे गांव निवासी एजाजुल हक अपने बच्चों के साथ इनोवा कार से धनबाद से लौट रहे थे. घर पहुंचने से लगभग 12 किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया. तेज गति और ट्रैक्टर पर ईंटों की ओवरलोडिंग हादसे का प्रमुख वजह मानी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही सेवे गांव में बकरीद की खुशियां मातम में बदल गयी है. मृतक किशोरी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version