जमुई . सड़क दुर्घटना में वसमत्ता गांव के मृतक लोगों के परिजनों को सांत्वना देने शुक्रवार देर शाम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लक्ष्मीपुर के वसमत्ता गांव में पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि यह बहुत दुखद हादसा है. इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं. जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले बसमत्ता गांव निवासी अवधेश कुमार व प्रिंस कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी, दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष जिला मुख्यालय स्थित निमारंग मुहल्ला सहित अन्य कई गांव गये और मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह दौरा उनके पिता लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर हो रहा है, जिनका स्पष्ट संदेश है कि मैं गांव-गांव जाकर पीड़ित के परिजनों से मिलकर सहानुभूति दें. इस मौके पर स्थानीय लोगों और आरजेडी कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति देखी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें