अपने अधिकार के लिए समाज को एकजुट व शिक्षित होना होगा

संथाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति लक्ष्मीपुर व बरहट द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में एक समारोह आयोजित कर 170वां हूल दिवस मनाया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 30, 2025 6:50 PM
feature

लक्ष्मीपुर. संथाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति लक्ष्मीपुर व बरहट द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में एक समारोह आयोजित कर 170वां हूल दिवस मनाया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज साह व अति विशिष्ट अतिथि संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर तेज प्रसाद कुजूर विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार साह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया आज ही के दिन 30 जून 1855 को आदिवासी संगठन ने अपना हक जल, जंगल, जमीन के लिए अंग्रेजों तथा देश के दुश्मन जो अंग्रेजों के खिदमदगार सूदखोर महाजन थे. उनके खिलाफ विद्रोह का शुभारंभ किया था. जिसके नायक थे सिद्धों कान्हो उन्होंने अपने छोटे भाई चांद, भैरो तथा उनकी बहन फूलो तथा झानो. इन्हीं लोगों के साथ मिलकर संगठन को तैयार कर विद्रोह का बिगुल फूका था. विद्रोह का बिगुल संथाल परगना अंतर्गत साहेबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह से शुरू हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ साह ने कहा कि लक्ष्मीपुर में इस तरह के कार्यक्रम मुझे घर का कार्यक्रम लगता है. उन्होंने कहा आदिवासी के हक की लड़ाई में हमेशा आप लोगों के साथ रहूंगा. हक की लड़ाई के लिए समाज को एक जुट के साथ-साथ शिक्षित होना होगा. जिस तरह सिद्धों कान्हो ने समाज को एक जुट कर ब्रिटिश सरकार से लड़ाई लड़ी थी. उनके दांत खट्टे कर दिए थे. आज उनके नक्शे कदम पर चलने की जरूरत है. तभी अपना हक हासिल कर सकते हैं. समारोह को वाणिज्य कर कमिश्नर तेज प्रसाद कुजूर, सीमा एक्का, संजीव कुमार साह, स्टीफन सोरेन, राजेश मरांडी, श्यामसुंदर दास, स्टीफेन सोरेन ने भी संबोधित कर समाज को एक जुट रहने पर बल दिया. इस मौके पर संयोजक सुमन मरांडी, अरुण हांसदा, सचिव विष्णुदेव हांसदा, विजय मरांडी, बीरबल टुड्डू, सुरेश हेंब्रम, नंदकिशोर मरांडी, अरुण मुर्मू के अलावे काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के पुरुष तथा महिलाएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version