जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें बीएलओ – बीडीओ

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 30, 2025 8:59 PM
feature

खैरा. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने की. इस अवसर पर बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण दायित्व है. सरकार ने जो जिम्मेदारी आप सभी को सौंपी है, उसका शत-प्रतिशत निर्वहन करना आपका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी बीएलओ पूरे समर्पण और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. बीडीओ ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता, नये मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृतकों एवं दोहराव वाले नामों को हटाना जैसे कार्य बेहद जरूरी हैं. सभी बीएलओ को समयबद्ध ढंग से घर-घर जाकर सत्यापन करने और आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आवश्यक प्रपत्र भरने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए अत्यंत आवश्यक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version