बरहट. लोहिया स्वच्छ अभियान और स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत गांवों में संचालित स्वच्छता अभियान की उपयोगिता शुल्क संग्रहण को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने पांडो पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता शुल्क देने के लिए प्रेरित किया और इस अभियान की जरूरत और लाभ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान सक्रिय रूप से संचालित हो रहा है.ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता सामग्रियों के रखरखाव, मरम्मत और स्वच्छाग्रहियों के मानदेय भुगतान के लिए सरकार ने स्वच्छता शुल्क संग्रहण का प्रावधान किया है. हालांकि जानकारी के अभाव में ग्रामीण इस शुल्क को देने से हिचकिचा रहे हैं. इसे देखते हुए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे स्वच्छता शुल्क का भुगतान कर इस अभियान को सफल बना सकें. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ गांवों में कचरा उठाव को लेकर मिली शिकायतों की जांच की गई. जांच में पाया गया कि वहां उपयोग में लाई जा रही ठेला गाड़ियां खराब हो चुकी हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द इन गाड़ियों को दुरुस्त कराएं, ताकि कचरा उठाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रह सके.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वच्छता शुल्क समय पर जमा करें और इस अभियान में सहयोग दें, जिससे गांव को स्वच्छ और स्वस्थ रखा जा सके. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. इस दौरान कार्यपालक सहायक स्वच्छता मनोरंजन कुमार सिंह पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला मैजुद थे.
संबंधित खबर
और खबरें