झाझा. प्रखंड क्षेत्र की चांय पंचायत के परासी गांव में से मंगलवार सुबह विवाहिता का शव बरामद किया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजकर पुलिस छानबीन कर रही है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी मिथिलेश कुमार दास की पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है. मृतका के पिता झारखंड राज्य के सरांवा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी मुरारी दास ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी करीब आठ माह पूर्व परासी गांव निवासी अभिनंदन दास के पुत्र मिथलेश कुमार दास से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के छह महीना तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद से मेरे दामाद, समधी हरिनंदन दास, समधन गीता देवी रुपये के अलावा पलंग, गोदरेज आदि सामान की मांग करने लगे. इस कारण से उक्त लोग मेरी बेटी को प्रताड़ित भी करने लगे थे. पुत्री से इसकी जानकारी मिलने के बाद हमलोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन इन लोगों के ऊपर कोई असर नहीं हुआ. इसे लेकर गांव में पंचायत भी करायी गयी लेकिन इसके बाद भी दामाद सहित सुसराल पक्ष के लोगों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ और अतत: मेरी बेटी को ससुराल वालों ने जान से मार दिया है. जबकि मृतका के ससुर ने बताया कि मंगलवार को वार्षिक पूजा होनी थी. इस कारण मैं और मेरी पत्नी सामान खरीदारी करने बाजार गये थे वापस लौटे तो पता चला कि बहु फंदा से लटकर अपनी जान दे दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के ससुर व सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. खबर भेजे जाने तक मायके पक्ष की ओर से थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें