दहियारी के बदगांवा स्थित झांझी नदी से युवक का शव बरामद

बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के बदगांवा गांव के समीप झांझी नदी से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 1, 2025 8:56 PM
an image

सोनो. बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के बदगांवा गांव के समीप झांझी नदी से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के नीमारंग गांव के संजय सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह (31) के रूप में हुई. बताया गया कि युवक दो दिनों से लापता था जिसकी खोज की जा रही थी. शुक्रवार को बदगांवा गांव के कुछ लोग मवेशी चराने नदी किनारे गए थे. उन्हीं लोगों ने नदी में युवक का शव देखा. ग्रामीणों ने नदी में शव पाए जाने की सूचना फौरन बटिया थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. उन्होंने शव की पहचान के लिए प्रयास शुरू किया. बाद में मृतक की पहचान उसके चचेरे भाई सत्यम कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि सोनू कुमार बुधवार रात से ही लापता था. वह अपने चचेरे भाई के साथ उसके ससुराल दहियारी पंचायत के बुच्ची गांव आया हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के चाचा गोरेलाल सिंह, रंजय सिंह, बीरबल सिंह, सुमित सिंह समेत अन्य परिवार सदस्य मौके पर पहुंचे. परिवार सदस्यों ने बताया कि सोनू की पत्नी का निधन एक वर्ष पूर्व हुआ था. उसके दो जुड़वां बच्चे भी हैं. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल और शव की जांच की. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया. कार्रवाई के दौरान बटिया थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी के साथ एसआइ रामप्रकाश राम, एसआइ हरेराम कुमार यादव व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. वहीं घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि शव थोड़ा खराब हो गया, इस कारण प्रथमदृष्टया बताना मुश्किल है कि मामला दुर्घटना का है या हत्या का है. एफएसएल और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह खुलासा हो सकेगा. पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. परिवार के सदस्य से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच व कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version