कैलाश डैम से अर्धनग्न अवस्था में अज्ञात महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश डैम से रविवार को अज्ञात महिला का अर्धनग्न अवस्था में उपलाता हुआ शव बरामद किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 29, 2025 6:40 PM
feature

सिकंदरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश डैम से रविवार को अज्ञात महिला का अर्धनग्न अवस्था में उपलाता हुआ शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर सिकंदरा थाने के अवर निरीक्षक नंदन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया. शव तीन चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है. शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को डैम में फेंका गया है. पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान कराने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम एवं फोरेंसिक जांच के लिए भागलपुर भेजा जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल शव के शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी है, वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version