आहर से व्यक्ति का शव बरामद, दो दिन से था लापता

थाना क्षेत्र के बरबांध गांव के समीप आहर के गड्ढे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया.

By AMIT KUMAR SINH | March 10, 2025 10:09 PM
an image

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के बरबांध गांव के समीप आहर के गड्ढे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान रवैय गांव निवासी 51 वर्षीय श्रीकांत सिंह के रूप में की गयी है. परिजनों के मुताबिक श्रीकांत दो दिनों से लापता था. घटना की सूचना मिलने के बाद सिकंदरा व लछुआड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि श्रीकांत को शराब पीने की लत थी. आशंका जतायी जा रही है कि नशे की हालत में पानी में गिरने से उसकी मौत हुई है. परिजनों के अनुसार, श्रीकांत दो दिन पहले घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. हालांकि गांव के कुछ लोगों ने रविवार की शाम 4:00 बजे के करीब श्रीकांत सिंह को गांव के तालाब के समीप देखने की बात पुलिस को बतायी है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी पाये गये. एसडीपीओ सतीश सुमन ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वैज्ञानिक अनुसंधान को लेकर फॉरेंसिक टीम ने सैंपल एकत्र कर जांच शुरू की. आहर के गड्ढे में एक फीट भी पानी नहीं है. ऐसे में पानी में डूबने से मौत होने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है. शरीर पर आंख व कान के पास जख्म के निशान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऐसे में मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह हादसा था या फिर हत्या के बाद शव को लाकर गड्ढे में फेंक दिया गया. हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अगर पोस्टमार्टम में कोई संदिग्ध तथ्य सामने आता है, तो मामले की गहन जांच की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version