सोनो. ढोंढ़री पंचायत के सरधोडीह चौक के समीप शुक्रवार को ई-रिक्शा के धक्के से मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे की पहचान सरधोडीह निवासी गोपाल मंडल के नाती तीन वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि गोपाल मंडल का तीन वर्षीय नाती सड़क किनारे स्थित अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी क्रम में वह जैसे ही सड़क पर आया सामने से आ रहा एक ई-रिक्शा ने उसे ठोकर मार दी. वहीं घटना के बाद चालक ई-रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया. बच्चे की मौत से परिवार सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. छोटू बीते कुछ दिनों से अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में ही रह रहा था. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें