गिद्धौर स्टेशन पर तीन दिन से खड़ी है खराब मालगाड़ी, यात्री परेशान

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर बीते तीन दिनों से एक मालगाड़ी के खराब हो कर खड़े रहने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 20, 2025 9:13 PM
an image

गिद्धौर. गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर बीते तीन दिनों से एक मालगाड़ी के खराब हो कर खड़े रहने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, अप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है, इससे अधिकांश ट्रेनों को मेन लाइन से गुजारा जा रहा है. इस कारण यात्रियों को रेल लाइन पार कर प्लेटफॉर्म तक पहुंचना पड़ रहा है. स्थानीय यात्रियों का कहना है कि न तो वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है और न ही सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किये गये हैं. सबसे अधिक परेशानी दिव्यांगों, बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों को उठानी पड़ रही है. कई यात्रियों ने बताया कि गिद्धौर स्टेशन का फुट ओवरब्रिज भी महीनों से अधूरा पड़ा है. मरम्मत कार्य की तय समय सीमा समाप्त हुए 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है. इससे यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म तक पहुंचना पड़ रहा है, जो बेहद खतरनाक है.

रेल प्रशासन की लापरवाही पर यात्रियों में आक्रोश

रेल यात्री मनमोहन कुमार ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से तीन दिनों से यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय व्यवसायी मोनू कुमार केशरी ने कहा कि गिद्धौर स्टेशन पर यात्रियों की लगातार अनदेखी की जा रही है. फुट ओवर ब्रिज का कार्य काफी पहले पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण आज भी लोग ट्रैक पार करने को मजबूर हैं. यात्री शैलेश कुमार, शुभम कुमार ने रेलवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हावड़ा-पटना जैसे महत्वपूर्ण रूट पर स्थित इस स्टेशन की अनदेखी चिंताजनक है.

स्टेशन प्रबंधक ने कहा- जल्द होगी समस्या का समाधान

स्टेशन प्रबंधक डीके चौधरी ने बताया कि मालगाड़ी के पहिये में तकनीकी खराबी आने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है और जल्द ही मालगाड़ी को हटाकर स्थिति सामान्य कर दी जायेगी.

यात्रियों की मांग- जल्द हटे मालगाड़ी, पूरा हो ओवरब्रिज का कार्य

यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी खराब मालगाड़ी को अविलंब हटाया जाए तथा अधूरा फुट ओवर ब्रिज मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा किया जाये, ताकि स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल हो और कोई गंभीर हादसा न हो.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version