झाझा. डीएम श्रीनवीन व पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने गुरुवार को नागी पक्षी आश्रयणी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे नागी क्षेत्र का जायजा लिया. अधिकारी द्वय ने बर्ड गाइड संदीप कुमार से विस्तृत जानकारी ली. बर्ड गाइड ने देशभर से विदेशी पक्षियों की रेन बसेरा के लिए मशहूर नागी के बारे में विस्तार डीएम व एसपी को बताया. इसके अलावा वार्ड गाइड ने किस देश से किस मौसम में कौन साइबेरियन पक्षी आते हैं कब तक रहते हैं. सहित कई तरह की जानकारी अधिकारी द्वय को दिया. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार चांद से बातचीत के दौरान कहा कि नागी परिसर के बाहरी सड़क के आसपास कैफेटेरिया बनाये जाये. ताकि इधर से गुजरने वाले लोगों को सुविधा हो सके. नागी पक्षी आश्रयणी आज की तारीख में चर्चित हो गयी है. ऐसे में आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रहने, खाने आदि की व्यवस्था होनी चाहिए. मौके पर छापा मुखिया पप्पू यादव ,सहदेव यादव समेत कई वनकर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें