माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी – डीएम

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के सोनो व झाझा प्रखंड कार्यालय व थाना का औचक निरीक्षण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 2, 2025 9:33 PM
feature

जमुई. मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के सोनो व झाझा प्रखंड कार्यालय व थाना का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुहर्रम का त्योहार पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीके से ही मनाया जाये. किसी भी हाल में नयी परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए. डीएम ने कहा कि कोई ऐसा कार्य न हो जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे. माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. विशेष रूप से पांच-छह साल पूर्व के पंजी का अवलोकन कर पुराने विवादित व्यक्तियों की पहचान की जायेगी और उन पर निगरानी रखी जायेगी. साथ ही, धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तेज की जायेगी. उपद्रवियों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मुहर्रम को लेकर मस्जिदों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाने और धार्मिक स्थलों से जुड़ी सड़कों की सफाई कराने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया. डीएम ने आमजनों से भी अमन-चैन बनाये रखने की अपील की.

ताजिया जुलूस तय रूट से ही निकलें, जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version