लक्ष्मीपुर. पुलिस हो-हल्ला कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान एसआइ राजेश दास को सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर बाजार में एक व्यक्ति शराब की नशा में हल्ला मचा रहा है. सूचना सत्यापन को लेकर पुलिस जब वहां पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति हल्ला कर रहा है. लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास किया तभी जवानों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में अपना नाम छोटू यादव पिता शिवनारायण यादव, साकिन ढेकटांड़ रामपुर थाना लक्ष्मीपुर बताया. पुलिस उसे थाना लाकर जांच करवाया तो शराब पीने की पुष्टि की गई. इसके बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें