जमुई. जिले के बरहट थाना क्षेत्र के लखैय गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक क लखैय गांव निवासी धारी यादव का 46 वर्षीय पुत्र दिलीप यादव था. परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर को खेत में धान की रोपनी करने के वह खेत जा रहा था इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और इस तेज बारिश में अचानक गरज के साथ वज्रपात हो गया और इसकी चपेट में दिलीप आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा दिलीप को बहियार में गिरा पड़ा देखा और इसकी सूचना दी गयी. परिजन द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही बरहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कागजी प्रक्रिया पुरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. दिलीप यादव की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें