
झाझा. दर्जनों गांव को शहर से जोड़ने वाली बरमसिया पुल का शिलान्यास मंगलवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत करेंगे. जदयू नेता राजेंद्र राव, सुबोध केसरी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा 6 करोड़ 25 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से नये पुल का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि वर्षों पूर्व उक्त पुल का निर्माण मात्र 60 लाख रुपए की लागत से बना था जो कमजोर हो गया है. बहरहाल नए पुल के निर्माण से न सिर्फ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर आने -जाने में सुविधा होगी, बल्कि उसे क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन में भी आसानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है