केमिस्ट एसोसिएशन के छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सत्र 2025-28 के लिए इस बार चुनाव नहीं होगा.

By ANUJ SINGH | July 6, 2025 9:19 PM
feature

झुमरीतिलैया. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सत्र 2025-28 के लिए इस बार चुनाव नहीं होगा. 13 जुलाई को अब सिर्फ त्रिवार्षिक आमसभा का आयोजन होगा. सभी छह पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. वहीं तीन नामांकन पत्र संगठन की नियमावली के तहत अस्वीकार कर दिये गये. झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन की ओर से 24 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. इसके अनुसार नामांकन पत्रों का वितरण 28 और 29 जून को देव मेडिकल राजगढ़िया रोड झुमरीतिलैया स्थित कार्यालय से किया गया. इस दौरान करीब 12 फर्मों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया. नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून और 01 जुलाई थी. इसमें नौ फर्मों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया. 02 और 03 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच हुई. यह प्रक्रिया मुख्य चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार, सह चुनाव पदाधिकारी नवीन कुमार संघई और संदीप कुमार सिन्हा की निगरानी में हुई. जांच के दौरान तीन फॉर्म अस्वीकृत किये गये, जबकि छह फॉर्म सही पाये गये. इन छह पदाधिकारियों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन: मुख्य चुनाव पदाधिकारी के अनुसार छह पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी ही शेष रह गये, इसलिए उन्हें निर्विरोध चुना गया. इनमें अध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव किशोर प्रसाद वर्णवाल, संयुक्त सचिव अश्विनी कुमार चोना, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार और संगठन सचिव हरजीत सिंह चुने गये. अब 13 जुलाई को दिन के 11:30 बजे शिव वाटिका बाईपास रोड में आमसभा होगी. इसमें संगठन के सभी सदस्य आमंत्रित रहेंगे. आमसभा में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, विगत कार्यों की समीक्षा और आगामी योजनाओं पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version