रोजगार मेला 26 जुलाई को
जिला नियोजनालय की ओर से आगामी 26 जुलाई को श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त श्रम भवन सोनपे में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा.
जमुई. जिला नियोजनालय की ओर से आगामी 26 जुलाई को श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त श्रम भवन सोनपे में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि यह कैंप सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इस रोजगार मेले में कई कंपनी भाग ले रही है, जो 50 योग्य पुरुष उम्मीदवारों का चयन करेगी. इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए तथा न्यूनतम योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई अथवा स्नातक निर्धारित की गयी है. चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 से 19,000 रुपया तक मासिक वेतन मिलेगा. कार्यस्थल पैन इंडिया रहेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अवसर का लाभ उठाएं एवं रोजगार पाएं. इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा के साथ कैंप स्थल पर उपस्थित हों अथवा एन सीएस पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है