भारतीय मजदूर संघ ने मनाया 70वां स्थापना दिवस

रेलवे कॉलोनी स्थित कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ की ओर से बुधवार को 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 23, 2025 6:17 PM

झाझा. रेलवे कॉलोनी स्थित कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ की ओर से बुधवार को 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने झंडोत्तोलन कर मजदूरों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महामंत्री परमेश्वर यादव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ विगत 70 वर्षों से मजदूरों के हक और सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा है. बावजूद इसके केंद्र और राज्य सरकारों ने मजदूरों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई है. उन्होंने कहा कि 23 जुलाई हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है. इसी दिन मजदूरों के संगठन ने एकजुट होकर संघर्ष की शुरुआत की थी. परमेश्वर यादव ने सरकार से मांग की कि मजदूरों के लिए एक विशेष सूची तैयार की जाये. इसमें उन्हें रहने, खाने, स्वास्थ्य सेवा और बच्चों की शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जाये. मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री अधिक सिंह ने भी मजदूरों के अधिकारों की बात की. कार्यक्रम में उपेंद्र कुमार, अंजू कुमारी, अनूप कुमार शर्मा, प्रेमलता देवी, गीता देवी, बीना देवी, पूनम देवी, जयराम रविदास, राकेश हांसदा समेत विभिन्न संगठनों के मजदूर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मजदूर हित में कार्य करने और सरकार से ठोस नीति बनाने की मांग की।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article