विधायक ने खैरा में तीन योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने सोमवार को खैरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 16, 2025 8:31 PM
an image

खैरा. सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने सोमवार को खैरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. उन्होंने खैरा पंचायत के महादलित टोला नोनियाटांड़ में एक पुलिया का उद्घाटन किया. गोपालपुर पंचायत के महादलित टोला ढाव में सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया गया. इसके अतिरिक्त विधायक ने खैरा पंचायत स्थित पूर्णा खैरा दुर्गा मंदिर परिसर में एक नए सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं की लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी. प्राथमिकता के आधार पर उनकी मांगों को पूरा कर कार्यों को धरातल पर उतारा गया है. विधायक ने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव में सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि आमजन की बैठक, सभा और अन्य कार्यों के लिए उपयुक्त स्थान मिल सके. पुलिया निर्माण से लोगों की वर्षों पुरानी परेशानी दूर हो गयी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार हर पंचायत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा. इस अवसर पर सियाराम मंडल, रामानंद सिंह, दरोगी यादव, नरेश सिंह, शैलेंद्र रावत, महेश मोदी, साकिन्द्र सिंह, समरुद्दीन, राजेंद्र सिंह, सुनील मांझी, धर्मेंद्र मांझी, बबलू सिंह, कैलाश तांती सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version