झाझा . थानाक्षेत्र के ककनियातरी गांव में एक विवाहिता को उसके पति ने मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया. हो हल्ला होने पर ग्रामीणों द्वारा विवाहिता के मायके वालों को सूचना दी गयी. सूचना के पाकर मायके वाले ककनियातरी गांव पहुंचकर बंद कमरे में बेहोशी की हालात में पड़े महिला को उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. उपस्थित चिकित्सक डॉ सादाब अहमद ने उसका इलाज किया. घायल महिला की पहचान उक्त गांव निवासी डब्लू मंडल की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है. अस्पताल में घायल कविता के चाचा विनोद मंडल ने बताया कि हमलोगों के भतीजी के ससुराल के कुछ ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि कविता के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी. जब हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि कविता एक बंद पड़े कमरे में बेहोश पड़ी हुई है. कमरे से बाहर निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. दामाद डब्लू मंडल द्वारा लाठी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया. दामाद के घर पर जब हमलोग पहुंचे तो घर के सभी लोग फरार थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें