जमुई, साइकिल यात्रा एक विचार मंच की ऐतिहासिक 500वीं यात्रा रविवार को पूरी की गई, यह यात्रा सदर प्रखंड परिसर से शुरू होकर गौरा पंचायत स्थित गौरा पहाड़ तक पहुंची, जहां शिव मंदिर परिसर में सैकड़ों औषधीय, फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए, यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त पर्यावरणविद अर्जुन मंडल ने किया, मंच के सदस्यों ने बताया कि बिना किसी आर्थिक सहयोग के नौ वर्षों से यह मुहिम चल रही है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है, सदस्यों ने कहा कि गर्मी, सर्दी और बारिश की चुनौती भी इस अभियान को नहीं रोक पाई, कई गांवों में बगीचों की पुनर्स्थापना कर प्रेरणा दी गई है, आज की यात्रा में मंच के कई सदस्य व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए, मौके पर राहुल ऋतुराज, सोनू कुमार पटेल, आकश कुमार ठाकुर, शेषनाथ राय, हरेराम कुमार सिंह, राहुल सिंह, लक्ष्मण मोदी, संतोष कुमार, संजय कुमार, सिंटू कुमार साहू, अजीत कुमार, रंधीर कुमार एवं संदीप कुमार रंजन के साथ साथ उपस्थित बच्चे छोटी, मोनू, गोलू कुमार एवं लक्ष्मी कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें