खैरा. प्रखंड अंतर्गत चुआं गांव से लापता हुए 15 वर्षीय किशोर अविनाश कुमार बीते रविवार देर शाम घर लौट आया. अविनाश के अचानक लापता हो जाने से परिजनों में बेचैनी और अफरातफरी का माहौल बना हुआ था. जानकारी के अनुसार, चुआं निवासी राजीव कुमार सिंह का पुत्र अविनाश 26 जुलाई को घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन स्वयं की. रिश्तेदारों और परिचितों के यहां पता लगाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने खैरा थाना में गुमशुदगी की लिखित सूचना दी. पुलिस भी बालक की तलाश में सक्रिय थी. इसी बीच रविवार की शाम अविनाश खुद घर लौट आया. परिजनों ने बताया कि वह अपने फुआ के घर कजरा चला गया था, लेकिन किसी को बिना बताये निकल गया था. इससे घबराहट की स्थिति बन गयी थी. बालक के सकुशल लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली.
संबंधित खबर
और खबरें