झाझा. सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला को पोषाहार सामग्री से भरी एक किट देकर अस्पताल से घर भेजा जायेगा. रेफरल अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला के प्रसव के बाद महिला को पोषाहार सामग्री की कीट दी जायेगी. रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रसव के बाद जननी एवं बाल स्वास्थ्य हेतु जच्चा- बच्चा कीट दिया जायेगा. उक्त कीट में 200 मिली लीटर शुध्द घी, 350 ग्राम नमकीन दलिया प्रीमिक्स, 350 ग्राम खिचड़ी प्रीमिक्स, 350 ग्राम खीर प्रीमिक्स, तीन नग बेसन बर्फी, दो नग प्रोटीन बार शामिल है. अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि पूरी पोषाहार सामग्री एक बॉक्स में रहेगा. इसके अलावे बच्चे के जन्म के बाद जच्चा-बच्चा को कौन-कौन-सा टीका लगेगा और नवजात बच्चों को कई तरह की बीमारी से बचाव के लिए लगने वाले सभी तरह के टीका का विवरण भी रहेगा. अस्पताल में 292 कीट मुहैया हुआ है. जिसे आदेशानुसार जल्द-से-जल्द वितरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें