बरहट प्रखंड में 1158 मृत लोगों के नाम हटाये गये, 1968 का नहीं मिला सुराग

विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बरहट प्रखंड की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 3, 2025 9:10 PM
feature

जमुई. विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बरहट प्रखंड की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि अब तक कुल 68,322 मतदाताओं के फॉर्म सफलतापूर्वक अपलोड किए गए हैं. जबकि पूर्व में प्रखंड में कुल 72,312 मतदाता पंजीकृत थे.उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 1158 मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिये गये हैं. वहीं 293 मतदाता स्थानांतरित श्रेणी में पाये गये और 571 मतदाता अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित हो गए हैं. सबसे बड़ी चुनौती उन 1,968 मतदाताओं की पहचान को लेकर है, जिनका अब तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.बीडीओ ने अपील की कि जो eligible मतदाता अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं, वे 25 अगस्त तक फॉर्म संख्या-6 भरकर अपने संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें. उन्होंने बताया कि दस्तावेजों का सत्यापन 2 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा. इसके बाद 25 से 31 अगस्त तक सूची मेंटेनेंस का कार्य होगा और 1 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version