
सोनो. मुहर्रम और आगामी श्रावणी मेला को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर गुरुवार को सोनो थाना में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व एसआइ मंकेश्वर प्रसाद सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित हुए. झाझा एसडीपीओ ने कहा कि आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ पर्व मनाएं. ताजिया जुलूस के दिन उपद्रवियों पर पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट न करें. इस पर पुलिस की नजर रहेगी. शरारती तत्वों के संदर्भ में पुलिस को फौरन सूचना दें. ताजिया जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. ताजिया जुलूस को पूर्व से तय रूट पर ही ले जाना है. किसी तरह की कोई सूचना हो तो फौरन पुलिस को दें ताकि सत्यापन हो सके. पुनि सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस तत्पर रहेगी. शराबियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जुलूस के दौरान तेज धार वाले हथियार, विध्वंसक हथियार या अन्य खतरनाक अस्त्र शस्त्र पर प्रतिबंध रहेगा. जहां विभिन्न गांव के ताजिया एकत्रित होते है वहां विशेष निगरानी रहेगी. सामाजिक कार्यकर्ता डॉ एमएस परवाज ने मुहर्रम को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस्लाम का पैगाम शांति व भाईचारा है इसलिए इस पर्व में कोई ऐसी हरकत न करें जिससे शांति और भाईचारा में खलल पड़े. पूर्व सरपंच मकबूल अंसारी ने भी संबोधित किया. इनके अलावे बैठक में अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे. मौके पर सरपंच नकुल ठाकुर, मो इकबाल, इजहार अहमद, मो महफूज अंसारी, मो अनवर अंसारी, मो रुस्तम अंसारी, ललन कुमार, अवधेश कुमार, शमशीर अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, समसुद्दीन मियां, मो नौशाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है