
दरियापुर. अवतारनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर भगवानपुर गांव में दो सालों से चले आ रहे जमीनी विवाद के बीच गुरुवार शाम को फिर से तनाव बढ़ गया. इसी दौरान विवादित पक्षों के बीच गोली चली, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अशोक राय, मनोज राय और रणधीर किशोर शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद लगभग दो वर्षों से जारी था. गुरुवार की शाम यह विवाद फिर से भड़क उठा, जिसमें फायरिंग कर टारगेट किया गया. स्थानीय पुलिस ने घायल लोगों को इलाज के लिए सीएचसी लाया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक छोटेलाल राय अस्पताल पहुंच गये और उन्होंने घायलों से हालचाल जाना. विधायक ने पुलिस प्रशासन को मामले की गंभीर जांच करने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है