
छपरा. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ जुटा हुआ है. कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं के टैगलाइन के तहत मतदाता सत्यापन का कार्य प्रदेश भर में प्रभावी ढंग से किया जा रहा है. गुरुवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को प्रखंडों में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय और उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को प्रखंडों की ओर भेजा. नगर आयुक्त ने बताया कि लोगों को सही जानकारी देकर जागरूक करना इस अभियान की सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. नगर निगम के सभी सफाई वाहनों पर ऑडियो संदेश चलाकर मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जितनी अधिक संख्या में लोगों को इस विषय पर जानकारी मिलेगी, कार्य उतना ही सरल और सुगम होगा. उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक प्रखंड को डेडिकेटेड जागरूकता रथ प्रदान किया गया है, जो वहां रहकर हर गली, मुहल्ला, टोला, बाजार और गांव को कवर करेगा. इस कार्य के लिए प्रत्येक रथ पर एक कर्मी की नियुक्ति का निर्देश भी दिया गया है. कर्मी न केवल पम्फलेट वितरित करेंगे, बल्कि लोगों के प्रश्नों का भी जवाब देंगे. जागरूकता रथों पर फ्लैक्स, पोस्टर्स, बैनर, हैंडबिल और स्टिकर लगाये गये हैं, साथ ही ऑडियो संदेश लगातार बजाये जा रहे हैं. मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन डेस्क भी सक्रिय है. कोई भी व्यक्ति 1950 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन ऐप या वेबसाइट से भी सम्पूर्ण जानकारी ली जा सकती है. इस अवसर पर सहायक प्रशासकीय पदाधिकारी विनय चौधरी, सतीश कुमार, अशोक पासवान, विकास कुमार, प्रसन्नजीत कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है