सरौन. मोटरसाइकिल होने पर राशन कार्ड रद्द हो सकता है तो करोड़ों की गाड़ी रखने वाले नेता एवं मंत्रियों का पेंशन बंद क्यों नहीं होता उक्त बाते चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं की नेताओं एवं मंत्रियों का पेंशन मानसून सत्र में बिल पारित कर बंद किया जाए. साथ ही इन लोगों का वेतन में भी कटौती की जाए. देश को यदि सशक्त, सबल, आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाना है तो इन लोगों का वेतन में कटौती और पेंशन बंद हो साथ ही चुनाव में जो खर्चे बड़े रूप से होता है. उस पर भी पाबंदी लगाई जाए. तभी पारदर्शी चुनाव हो सकता है. इसके साथ ही दागी व्यक्तियों यानी जिन पर मुकदमा चल रहा हो. वैसे व्यक्तियों को यदि कोई पार्टी टिकट देती है तो उस पार्टी की ही मान्यता रद्द की जाय. इसके अलावा यदि कोई पार्टी चुनावी वादे करते हैं और उसे पूरा नहीं करते हैं तो उस पार्टी की भी मान्यता रद्द हो. यही नहीं यदि कोई पार्टी मुफ्त में किसी चीज को देने की बात करती है तो वैसे पार्टी की भी मान्यता रद्द हो क्योंकि ऐसी धारणा भारतीयों में बन जायेगी कि बिना काम किए हुए मुझे व मेरे परिवार को सब कुछ मिल रहा है तो काम क्यों करें. जिससे भारत और भारतीयों का ही नुकसान होगा.
संबंधित खबर
और खबरें