जमुई. जिले के रतनपुर रेलवे फाटक के समीप बीते बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल की पहचान मलयपुर गांव निवासी नेपाली साव का पुत्र प्रमोद साव के रुप में हुई है. बताया जाता है कि प्रमोद साव साईकिल पर सवार होकर रतनपुर गया था जहां से घर लौटने के दौरान रेलवे फाटक के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मारते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें