झाझा के बरमसिया में बनी थी लूट की योजना, सोनो के करमटिया में दिया गया था अंजाम

करमटिया में बीते 13 जून के तड़के सुबह हुए सड़क लूट कांड को लेकर दर्ज सोनो थाना कांड 178/25 का पुलिस टीम ने दस दिनों के भीतर न सिर्फ सफल उद्भेदन किया, बल्कि इसमें शामिल सभी छह अपराधियों को बीते शनिवार व रविवार की रात्रि गिरफ्तार भी कर लिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 23, 2025 9:44 PM
feature

सोनो. करमटिया में बीते 13 जून के तड़के सुबह हुए सड़क लूट कांड को लेकर दर्ज सोनो थाना कांड 178/25 का पुलिस टीम ने दस दिनों के भीतर न सिर्फ सफल उद्भेदन किया, बल्कि इसमें शामिल सभी छह अपराधियों को बीते शनिवार व रविवार की रात्रि गिरफ्तार भी कर लिया. लूट के सामान व कुछ राशि भी बरामद कर ली गयी. लूटकांड का सफल उद्भेदन कर अपराधियों को पकड़ने में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की टीम व झाझा पुलिस की टीम के अलावे जमुई पुलिस की टेक्निकल टीम का भी योगदान रहा है. पकड़े गए सभी छह अपराधी महज 20 वर्ष की आयु वर्ग के है. इस सफल ऑपरेशन के संदर्भ में पुनि सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बताते है कि झाझा के सुंदरीटांड़ निवासी मिठू कुमार सबों का नेतृत्वकर्ता था और इसे लूट की घटना को अंजाम देने का तजुर्बा भी था. इसी के नेतृत्व में बीते 12 जून की रात्रि में झाझा के बरमसिया स्थित एक मैदान में सभी छह दोस्तों की खाने पीने की पार्टी हुई थी. इसमें सोनो थाना क्षेत्र के सारेबाद निवासी पूर्व मुखिया बच्चू पंडित का पुत्र नीरज कुमार उर्फ धोनी भी शामिल था. इस पार्टी के दौरान ही अगले सुबह सोनो थाना क्षेत्र के उस इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनी और तड़के सुबह छह में से चार मिठू कुमार, विशाल कुमार यादव, सुमन कुमार और नीरज कुमार दो बाइक से करमटिया आया था. उसी अहले सुबह भेलवा मोहनपुर निवासी बिनोद यादव अपनी बाइक से बीड़ी का कच्चा सामान लाने सोनो जा रहा था जिसे इन चारों ने रोककर पिस्टल के भय से न सिर्फ 10 हजार रुपये बल्कि मोबाइल और बाइक भी लूट लिया था. लूट के बाद नीरज सारेबाद चला गया था, जबकि शेष तीनों लूट की बाइक सहित वापस झाझा आ गया था.

उद्भेदन में लिया गया था टेक्निकल सेल की मदद

लूट की घटना के बाद थानाध्यक्ष ने उस वक्त सोनो की ओर आने वाले हर बाइक की पड़ताल हेतु सोनो बाजार के सीसीटीवी को खंगाला. इसके अलावे घटनास्थल के आसपास एक्टिव मोबाइल नंबर की छानबीन की गयी. अनुसंधान में जमुई टेक्निकल टीम सहायता कर रही थी. 21 जून को लूट की मोबाइल में सिम डालकर जैसे ही एक्टिव किया गया. टेक्निकल टीम ने लोकेशन ट्रेस किया. सबसे पहले झाझा बरमसिया का मनीष कुमार यादव पुलिस के हत्थे चढ़ा. उसी के पास से लूट का मोबाइल बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर कुलदीप बरमसिया में ही रह रहा सेवा गांव के कुलदीप को पकड़ा गया, फिर विशाल और मिठू पुलिस की गिरफ्त में आ गया. नीरज को सरेबाद स्थित उसके घर से पकड़ा गया जहां छापेमारी के दौरान घर से शराब भी बरामद हुआ जिसकी अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी. नीरज के पास से लूट की राशि में से 5 हजार रुपये बरामद हुए. लूट का बाइक माहपुर निवासी सुमन कुमार के पास से बरामद किया गया.

मिठू कुमार पहले भी लूट कांड में जा चुका है जेल

पकड़े गए छह अपराधियों में से सरगना सुंदरीटांड़ झाझा निवासी मिठू कुमार काफी शातिर है. वह पहले भी लूट व चोरी के मामले में जेल जा चुका है. छह माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर घर लौटा था. उस पर झाझा थाना में चोरी के मामले में कांड संख्या 81/24 दिनांक 28 फरवरी 2024 दर्ज है, जबकि सोनो थाना में लूट के दो मामले कांड संख्या 430/23 दिनांक 28 नवंबर 2023 और कांड संख्या 23/24 दिनांक 15 जनवरी 2024 दर्ज है.

टीम में शामिल पुलिस

राजेश कुमार एसडीपीओ झाझा, धर्मेंद्र कुमार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सोनो, मधु कुमारी पुअनि सोनो थाना, कुणाल कुमार परिपुअनि सोनो थाना, झाझा थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल, डीआईयू शाखा जमुई और सोनो थाना के सशस्त्र बल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version