खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय खो-खो दिवस के अवसर पर सोमवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 1, 2025 9:08 PM
feature

जमुई .अंतरराष्ट्रीय खो-खो दिवस के अवसर पर सोमवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान चार टीमों के बीच रोमांचक खो-खो प्रतियोगिता आयोजित किये गये. जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, उप प्राचार्या शिवांगी शरण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम छात्रों को भारतीय पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूक करें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं मंच प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खो-खो खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया. इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा दी और खेल के प्रति उनकी रुचि को और प्रबल किया. ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि खो-खो भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ एक अद्वितीय पारंपरिक खेल है. यह न केवल शारीरिक रूप से व्यक्ति को फिट रखता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को भी विकसित करता है। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है, जिससे वे राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना सकें. कार्यक्रम के अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरा विद्यालय परिसर खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्र गौरव की भावना से सराबोर नजर आया. इस दौरान शैक्षणिक निदेशक सिमंतनी जाना, समन्वयक अभिषेक सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक सुबोध कुमार, खेल शिक्षक अनिल सिन्हा, प्रशांत सावन के साथ-साथ कई खिलाड़ी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version