बरहट. थाना परिसर में मंगलवार को होली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पर्व मनाने का निर्णय लिया. बीडीओ ने कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. सीओ ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि होली के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. खासकर अश्लील गीतों पर सख्त निगरानी रखी जायेगी. यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो कड़ी कार्रवाई होगी और डीजे जब्त कर लिया जायेगा. बैठक में पांडो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला, लखैय पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, पांडो पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें