झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बाराजोर पंचायत अंतर्गत धपरी गांव में होने वाले दो दिवसीय अष्टयाम सह हरिकीर्तन को लेकर कलश शोभायात्रा शुक्रवार को निकाली गयी. यज्ञ मंडप से सुहागिन महिलाएं व कुमारी कन्याएं सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा निकाली. बुजुर्ग, बच्चे और युवा हाथों में प्रभु श्रीराम का ध्वज लेकर जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए. कलश शोभायात्रा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर शैर नदी तक गयी, जहां उपस्थित लोगों ने कलश में जल भरा. इसके बाद यात्रा यज्ञशाला स्थल से सटे गांवों का भ्रमण करते हुए वापस यज्ञशाला पहुंची. गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु देवी-देवताओं के जयकारे लगाते और भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए. इसके बाद भगवान श्रीगणेश के नाम का उच्चारण कर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई. आयोजनकर्ता लक्ष्मण मंडल, भुना मंडल, भोला मंडल, कृष्ण मंडल आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष काली पूजा से पहले गांव में यह यज्ञ होता है. इसका उद्देश्य गांव और क्षेत्र में शांति, सौहार्द और सुख-समृद्धि बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि यज्ञ से धर्म का प्रचार होता है और गांव की विपत्तियां दूर होती हैं. दो दिवसीय कार्यक्रम के हवन, पूजन के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया है. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें