विद्यालय जाने का रास्ता बंद, बच्चों की पढ़ाई पर संकट

नवीन प्राथमिक विद्यालय मीरबीघा तक पहुंचने वाला रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है. स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 4, 2025 9:16 PM
an image

चकाई . नवीन प्राथमिक विद्यालय मीरबीघा तक पहुंचने वाला रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है. स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ता बंद होने से बच्चों का नियमित पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. विद्यालय के प्रभारी बीबी नुजी कमर ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर जानकारी दी है कि स्कूल तक जाने के लिए कोई सरकारी रास्ता पहले से नहीं था. शिक्षक और छात्र पगडंडी के सहारे स्कूल पहुंचते थे, लेकिन अब स्थानीय लोगों ने जमीन को घेर लिया है, इससे पगडंडी बंद हो गयी है. उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र ही रास्ते की व्यवस्था नहीं की गयी तो विद्यालय संचालन पूरी तरह ठप हो जायेगा. बताया गया कि विद्यालय में मात्र चार कमरे हैं. इसके बावजूद इसी भवन में नवीन प्राथमिक विद्यालय नगड़ी और आंगनबाड़ी केंद्र नगड़ी सहाना के बच्चों को भी पढ़ाया जाता है. इससे जगह की भी समस्या बढ़ गयी है. प्रभारी ने अपने आवेदन की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी भेजी है. इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार से संपर्क किया गया तो वे उपलब्ध नहीं थे. वहीं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बादल कुमार ने बताया कि प्रभारी द्वारा उन्हें ही आवेदन सौंपा गया है. उन्होंने इस मामले में अंचलाधिकारी राजकिशोर प्रसाद से बात की है. सीओ ने आश्वस्त किया है कि मंगलवार को वे स्वयं विद्यालय जाकर स्थिति का जायजा लेंगे. यदि सरकारी रास्ता नहीं है तो मापी कराकर रास्ता निकाला जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version