होली को लेकर एसडीपीओ ने किया फ्लैग मार्च

होली पर्व को शांति व सामाजिक सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया.

By AMIT KUMAR SINH | March 11, 2025 9:08 PM
an image

झाझा. होली पर्व को शांति व सामाजिक सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया. उन्होंने थाना परिसर से निकलकर पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. उनके साथ झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी, कुंज बिहारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी व बल मौजूद थे. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि आगामी पर्व को देखते हुए हमलोगों ने आमलोगों के बीच सामाजिक सौहार्द बनाने को लेकर फ्लैग मार्च किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को शांति व सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं. उन्होंने होली व रमजान महीना का सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए खुशी-खुशी से पर्व मनाने की अपील की है. मौके पर कई पुलिस बल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version