झाझा. प्रखंड क्षेत्र के टहवा गांव निवासी दुकानदार हीरा दास ने मारपीट करने को लेकर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि गांव में एक किराना दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं. बलियाडीह गांव निवासी विकास कुमार दास, संदीप दास, राजा कुमार नशा की हालात में मेरे दुकान पर आया और उधार सिगरेट, गुटखा और बाइक में पेट्रोल देने की मांग करने लगा तभी मैं और मेरी पत्नी तेतरी देवी ने उधार समान देने में असर्मथता जतायी. तभी तीनों युवकों ने गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए जबरन अपनी बाइक में पेट्रोल भर लिया और गल्ला में रखा राशि भी ले लिया. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया. पुलिस पहुंचते ही तीनों युवक भागने लगा जिसे पुलिस खदेड़ कर पकड़ कर अपने साथ थाना ले गई. इस बाबात पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवक दुकान में घुसकर पर उपद्रव कर रहा था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाना लाई. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें