गिद्धौर. गिद्धौर निवासी समाजसेवी सुदर्शन सिंह ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद, दिव्यांगों के बीच सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने राशन, मिठाई व अंगवस्त्र ससम्मान भेंट किये. मौके पर संतोष कुमार पांडे, नवीन कुमार, बिलटू मांझी, विनय साव, संजू देवी, अगहनी कुमारी, महादेव सिमरिया, कारू, फूलों देवी, भूषण मंडल, सुन्नू मांझी, बसत मांझी, कारी देवी, मोहम्मद जसीम, विमली देवी, काजल कुमारी (धानवे), सुकमा कुमारी (पाठकचक), रूपलाल मांझी, सकिंदर मांझी, राजेश सिंह, पानो देवी, सुधांशु, मुन्ना रावत, समाजसेवी हरेराम सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें