किसी भी पुलिस पदाधिकारी से शिकायत है, तो बेहिचक मेरे पास आएं : एसपी

नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने मंगलवार को जमुई जिले के एसपी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 17, 2025 9:42 PM
feature

जमुई . नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने मंगलवार को जमुई जिले के एसपी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों गृह विभाग ने बिहार के 18 आइपीएस पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था, इसमें जमुई में पदस्थापित निवर्तमान पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद का भी तबादला कर दिया गया था. उनकी जगह मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के रूप में पदस्थापित विश्वजीत दयाल को जमुई का नया एसपी बनाया गया है. मंगलवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश यही होगी कि जिले में सबसे पहले बेसिक पुलिसिंग को लागू कराया जाये. लोगों को बेहतर पुलिसिंग का लाभ मिले, इसे लेकर मेरी कोशिश रहेगी. नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण बनाये रखना मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. लोगों के बीच सौहार्द रखने की भी पूरी कोशिश रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर आपको जिले के किसी भी थाना या पुलिस पदाधिकारी से कोई शिकायत है, तो आप बेझिझक मेरे पास उसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा जिले में अगर कहीं भी अपराध की कोई घटना होती है, या इससे संबंधित किसी प्रकार की सूचना है, तो आप सीधे मेरे कार्यालय में आकर मुझे सूचना दे सकते हैं या फोन कर भी मुझे इसकी जानकारी दे सकते हैं. मेरा सबसे बड़ा प्रयास यह रहेगा की किसी भी मामले में कोई निर्दोष व्यक्ति के ऊपर कारवाई ना हो, और उसे बेवजह परेशान ना किया जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version