जमुई. सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को एसपी मदन कुमार आनंद एवं सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर की अध्यक्षता में चिकित्सक और पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि चिकित्सक द्वारा स-समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इंज्यूरी रिपोर्ट सहित अन्य रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एसपी ने उपस्थित चिकित्सक से कहा कि आप लोग स-समय सभी रिपोर्ट दें ताकि केस जल्द से जल्द कोर्ट में समर्पित कर आगे की कार्रवाई किया जा सके. उन्होंने कहा कि समय पर चिकित्सक द्वारा रिपोर्ट नहीं देने के कारण हमलोगों को कोर्ट में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही केश में भी काफी देरी होती है. मौके पर सिविल सर्जन श्री किशोर ने सदर अस्पताल में मौजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के देख-रेख करने वाले कर्मी को बुलाकर जानकारी प्राप्त किया गया. जानकारी मिला कि लगभग 13 पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बनकर तैयार है लेकिन विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अब तक रिपोर्ट नहीं लेकर गए है. बताया गया कि चिकित्सक ज्यादा कोशिश करते है कि समय पर सभी रिपोर्ट बनाकर तैयार कर दें. एसपी श्री आनंद द्वारा उपस्थित चिकित्सकों को भी बताया कि कैसे परिस्थितियों में पुलिस को सूचित करना है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध हत्या के मामले, आत्महत्या के मामले, अज्ञात, बेहोश रोगी, ऑपरेशन टेबल पर मौत, संंदिग्ध अप्राकृतिक मौत, अचानक, अप्रत्याशित, हिंसक और अस्पष्टीकृत मौत, उपचार या दवा की प्रतिक्रिया के बाद तत्काल मृत्यु, विवाहित महिला की विवाह के सात वर्ष के भीतर किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, विषाक्तता के किसी भी मामले, आकस्मिक मौते और 24 घंटे के भीतर अज्ञात मौत आदि के बाद में चिकित्सक तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें सहित अन्य बिन्दूओं के बारे में चिकित्सक को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सक पुलिस को सहयोग करें ताकि पुलिस अपना कार्य पूरा कर सकें. बैठक में एसीएमओ डॉ अरविन्द कुमार, एसडीपीओ सतीश सुमन, डॉ मनीष कुमार, डॉ नागेंद्र कुमार, डॉ विशाल आनंद, डॉ श्वेता सिंह, डॉ खुशबू सिंह, अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें