स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक की प्रतिमा का हुआ अनावरण
शहर स्थित पुरानी बाजार चैती दुर्गा मंदिर के समीप शिवनंदन यादव पार्क के समीप स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक स्व शिवनंदन यादव की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
झाझा. शहर स्थित पुरानी बाजार चैती दुर्गा मंदिर के समीप शिवनंदन यादव पार्क के समीप स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक स्व शिवनंदन यादव की प्रतिमा का अनावरण किया गया. उनकी प्रतिमा का अनावरण झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव, पूर्व सांसद पुतुल देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधायक डॉ रविंद्र यादव, नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव समेत अन्य लोगों ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत भजन कीर्तन व पूजा पाठ कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री श्री यादव ने कहा कि स्व शिवनंदन यादव जी दबे, कुचले, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए मसीहा थे. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने भी पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू यादव ने कहा कि हमारे दादाजी स्व शिवनंदन यादव न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी थे. बल्कि वे झाझा समेत पूरे झाझा विधानसभा के विकास को लेकर प्रयासरत रहे. मौके पर प्रो रामावतार सिंह, प्रतिष्ठित व्यवसाय सुरेंद्र कुमार यादव उर्फ काजू यादव, मुकेश यादव, उप मुख्य पार्षद बिपिन कुमार, विपुल झा, बिट्टू कुमार राम, मंटू गुप्ता, मिंकु बरनवाल, बिट्टू चौरसिया समेत बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है