पलसा गांव में दरवाजे से गाय की चोरी, दो पर प्राथमिकी दर्ज

चंद्रदीप थाना क्षेत्र के पलसा गांव में गाय चोरी की एक घटना को लेकर गांव की दौलती देवी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 5, 2025 9:31 PM
an image

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के पलसा गांव में गाय चोरी की एक घटना को लेकर गांव की दौलती देवी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि उनके घर के पास बने गोहाल से उनकी गाय चोरी कर ली गई. घटना के संबंध में चंद्रदीप थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला ने प्राथमिकी में पलसा गांव के ही मोहम्मद शहनवाज कुरैशी उर्फ पौचा और राजू कुरैशी, दोनों पिता सफरु कुरैशी उर्फ मुखिया को आरोपित बनाया गया है. दौलती देवी ने बताया कि जब वे घर में थीं, तभी दोनों आरोपियों ने उनके घर को अंदर से बंद कर दिया. खटखट की आवाज सुनकर जब वे कुछ समझ नहीं पाईं तो छत पर चढ़कर देखा. उन्होंने देखा कि दोनों आरोपी उनकी गाय को पिकअप वाहन में लादकर ले जा रहे थे. बाद में जब वे उनके घर गईं और बात की कोशिश की तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज भी की. गौरतलब है कि इस इलाके में जानवर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version