झाझा. थाना क्षेत्र की हथिया पंचायत के अलकजरा गांव में मंगलवार देर रात्रि चोरी की नीयत से घर में घुसे तीन चोर में से एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दो अन्य चोर भागने में सफल हो गया. पकड़े गये चोर की पहचान महापुर पंचायत के धोबियाकुरा गांव निवासी मो सराज अंसारी के रूप में हुई है. गृहणी बबनी देवी ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद वह और उनकी सास सोने जा रही थी. तभी तीन चोर घर में घुस आये. शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे. दो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. इसे लेकर महिला द्वारा दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई के लिए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें