टोटो व मैजिक की टक्कर में चालक की मौत, दो गंभीर

थाना क्षेत्र के झाझा-बोढ़वा मुख्य सड़क पर बाराजोर रेलवे फाटक के समीप रविवार को सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 29, 2025 9:05 PM
feature

झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-बोढ़वा मुख्य सड़क पर बाराजोर रेलवे फाटक के समीप रविवार को सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक उपेंद्र तुरी की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धपरी गांव के समीप सड़क किनारे एक मैजिक वाहन और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में ई-रिक्शा चालक अंबा गांव निवासी उपेंद्र तुरी, सोनो के औरैया गांव निवासी विक्रम सिंह व उसका तीन वर्षीय पुत्र सदानंद बाबू बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौर समेत अन्य लोग भी पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्था करायी. तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया, जहां से ई-रिक्शा चालक उपेंद्र तुरी को पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक के पुत्र जितेंद्र तुरी ने बताया कि उनके पिता ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. अब उनके जाने से परिवार पर संकट टूट पड़ा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version