सीओ व कर्मियों की अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम से की नियमित नियुक्ति की मांग

स्थानीय अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी व अंचलकर्मियों की नियमित अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को बसपा नेता राजू यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:46 PM
an image

झाझा. स्थानीय अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी व अंचलकर्मियों की नियमित अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को बसपा नेता राजू यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अंचल कार्यालय परिसर में एकत्र होकर लगातार गैरहाजिर रहने वाले कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी व कर्मियों से फोन पर संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं की. बसपा नेता राजू यादव ने कहा कि झाझा अंचल कार्यालय में न तो नियमित अंचलाधिकारी तैनात रहते हैं और न ही अंचलकर्मी. इससे आम जनता को दाखिल-खारिज, पर्चा, भूमि सुधार सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए लगातार चक्कर काटने पड़ते हैं. राजू यादव ने इसे घोर प्रशासनिक लापरवाही बताया और कहा कि झाझा अंचल क्षेत्र काफी बड़ा है, जिसमें 20 पंचायत और 25 वार्ड वाला नगर परिषद क्षेत्र शामिल है. ऐसे क्षेत्र में एक नियमित अंचलाधिकारी की सख्त आवश्यकता है जो प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान करे. प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मांग की कि झाझा में स्थायी अंचलाधिकारी की नियुक्ति शीघ्र की जाए. प्रदर्शन के दौरान बालेश्वर यादव, मिश्री यादव, रंजीत दास, राकेश बरनवाल समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे. इस संबंध में प्रभारी अंचलाधिकारी रविकांत ने जानकारी दी कि वे वर्तमान में पटना में प्रशिक्षण में हैं और मूल रूप से लक्ष्मीपुर अंचल के अंचलाधिकारी हैं. झाझा का कार्यभार फिलहाल उनके प्रभार में है. उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version