रास्ता बाधित होने पर ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन

चकाई प्रखंड अंतर्गत पोझा पंचायत के दुम्मा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रास्ता बाधित कर देने का आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 26, 2025 6:12 PM
feature

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत पोझा पंचायत के दुम्मा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रास्ता बाधित कर देने का आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीण ने कहा है कि सामेल टुडू, रौशन टुडू, रवि टुडू एवं गैब्रियल टुडू ने मिलकर चिहरा थाना रोड से नवीन प्राथमिक विद्यालय दुम्मा तथा दुम्मा गांव से विद्यालय जाने वाले रास्ते की ट्रैक्टर से जुताई करवा दिया है. इस कारण ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया है. रास्ता बंद हो जाने से बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन की जुताई की गयी है, वह जमीन गैरमजरुआ है. ऐसे में अवैध जुताई कर उक्त लोगों ने रास्ते को बाधित कर दिया गया है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में भी इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया था. ऐसे में ग्रामीणों ने मामले की जांच कर अंचलाधिकारी से तत्काल आवागमन बहला कराने की मांग की है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली. साथ ही मामले की जानकारी अंचलाधिकारी को दी. साथ ही कहा कि अगर जमीन गैर मजरूआ है तो उसकी जुताई कर रास्ता बाधित करना गलत है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. आवेदन में पूर्व उप प्रमुख कांग्रेस दास सहित ग्रामीण कलामेट मुर्मू, जॉनसन टुडू, अनिल मुर्मू, विनोद मुर्मू, अशोक हेंब्रम, प्रमोद तूरी, जूलियस मरांडी, पिंटू मुर्मू, सुषमा मुर्मू, पुष्पा हंसदा, सुषमा मरांडी, पूनम हांसदा, रूसिटा हेंब्रम, टिपो दास, सागो दास, ऊषा देवी, तुलसी दास, भिखारी दास, बोढ़न दास सहित शिक्षिका दीपमाला, विभा कुमारी, शोभा कुमारी, नगमा रानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version