जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित किऊल नदी के समीप शुक्रवार को वज्रपात से मवेशी चरा रहे युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान लखनपुर गांव निवासी किशोर रावत के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह से हो रही बारिश के दौरान छोटू कुमार मवेशी चराने गया. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. छोटू की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें